एसपी राजेश सिंह ने जिला पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल
एसपी राजेश सिंह ने जिला पुलिस महकमे में किया फेरबदल, बौंली थाना को मिले 5 सहायक उपनिरीक्षक तथा 4 हैड कांस्टेबल, एएसआई प्रेमप्रकाश को लगाया सवाई माधोपुर यातायात से बौंली थाना, एएसआई राधेश्याम को लगाया गंगापुर यातायात से बौंली थाना, पुलिस लाइन से एएसआई महेश्वरलाल, मुरारी लाल, और राजब्बर को लगाया गया बौंली थाना, हेड कांस्टेबल बनवारी लाल को लगाया गया मानटाउन थाना से बौंली थाना, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार को चौथ का बरवाड़ा से लगाया गया बौंली थाना, हेड कांस्टेबल शिवलाल और धर्मेंद्र सिंह को लगाया पुलिस लाइन से बौंली थाना।