पुलिस लाईन डिस्पेन्सरी पर आज शनिवार को हैल्थ वैलनेस सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर की टीम द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी को कोरोना की वैक्सीन लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस लाईन में पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए तीन सैशन पहला पुलिस लाईन डिस्पेन्सरी, दूसरा पुलिस लाईन की मैस एवं तीसरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया में रखा गया। पुलिस लाईन डिस्पेन्सरी में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी को व पुलिस लाईन मैस में जिला उप अधीक्षक नारायण तिवारी को टीका लगाया गया।
सभी को कोविड-19 का पालन करते हुए सर्वप्रथम हाथ धोने की प्रक्रिया व गार्ड द्वारा पहचान पत्र व थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए मोबलाईजर द्वारा प्रतीक्षालय कक्ष में बिठाया गया। तत्पश्चात टीकाकरण कक्ष में वैरिफायर रानू गुप्ता, द्वारा पहचान पत्र देखकर वैरिफाई किया वैक्सीनेटर सोनप्रकाश गौतम द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को कोविड-19 का प्रथम टीका लगाया गया। तत्पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक को डाॅ. लोकेन्द्र जैन, डाॅ. हनीफ की निगरानी कक्ष में 30 मिनट के लिए बिठाया गया।
इस अवसर पर शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद शर्मा, वैक्सीनेटर अरविन्द कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, सोनप्रकाश गौतम वैरिफायर रानू गुप्ता, पुखराज प्रजापत आदि उपस्थित रहे।