सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर डेयरी की ओर से दूग्ध में मिलावट करने वाले को रोकने के लिए 10 से 30 जनवरी, 2025 तक प्रातः 7ः30 बजे से 10 बजे तक “दूध का दूध पानी का पानी” विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। प्रबंध संचालक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत टीम अलग-अलग स्थानों पर जाकर प्राइवेट दूधियों, खुले दूध की निःशुल्क टेस्टिंग करेगी। टेस्टिंग के बाद परिणाम भी हाथों-हाथ मौके पर बताया जाएगा।
यहां लगेंगे शिविर:
10 जनवरी को न्यू ट्रक यूनियन पेट्रोल पम्प के सामने सवाई माधोपुर, 13 जनवरी को गणेश चौराहा खिलचीपुर, 15 जनवरी को इंदिरा मैदान के सामने, 17 एवं 20 जनवरी को डेयरी संयंत्र के सामने रणथंभौर रोड़, 22 जनवरी को शनि मंदिर के पास हाउसिंग बोर्ड रोड़, 24 जनवरी को सरस बूथ रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल ब्रिज गंगापुर सिटी, 27 जनवरी को मिर्जापुर पोस्ट ऑफिस गंगापुर सिटी एवं 30 जनवरी को नेहरू रोड़ आईडीपी के पास गंगापुर सिटी में विशेष अभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।