स्वच्छता के परिप्रेक्ष्य में आज गुरुवार को विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जिलें भर की समस्त 224 ग्राम पंचायतों सहित जिला व पंचायत समिति मुख्यालय पर विशेष साफ – सफाई की गई।
समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र व अन्य सरकारी भवनों में स्थित शौचालयों, बैठक के कमरों व परिसर के आसपास श्रमदान कर साफ – सफाई कर स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाया गया। फर्नीचर सहित भवनों में रखे सामानों को सुसज्जित किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि पंचायत समिति सवाई माधोपुर की 37, चौथ का बरवाड़ा की 23, गंगापुर सिटी की 43, खण्डार की 32, बौंली की 24, मलारना डूंगर की 26 एवं बामनवास की 39 ग्राम पंचायतों में संबंधित अधिकारी व कार्मिकों द्वारा सभी सरकारी भवनो में विशेष साफ – सफाई की गई है। समय-समय पर इस प्रकार के स्वच्छता अभियान चलाये जायेंगे, जिससे कि गंदगी मुक्त वातावरण बन सकेगा।
इसी प्रकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में आम रास्तों को कीचड़ व गंदगी मुक्त करने, कचरे के ढ़ेरों का हटाये जाने को लेकर स्वच्छता की मुहिम जोरों पर है। गुरुवार को जिला स्तरीय आदेश पर समस्त ग्राम पंचायतों में जिला व पंचायत समिति स्तरीय निरीक्षण टीमों द्वारा स्वच्छता अभियान का निरीक्षण भी किया गया है। विशेष स्वच्छता अभियान के सफल होने से सभी कार्यालय, विद्यालय व अन्य सरकारी भवन स्वच्छ नजर आने लगे है।
गुरुवार सुबह जिला परिषद सवाई माधोपुर में भी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा बैठक-कक्षों की साफ – सफाई की गई व शौचालयों को साफ सुथरा करवाया गया। वही सरकारी भवनों में किसी भी प्रकार की गंदगी करते पाये जाने पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान भी रखा गया है।