सवाई माधोपुर: स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) योजनान्तर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाई माधोपुर गौरव बुडानिया के निर्देशन में पंचायत समिति सवाई माधोपुर की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन गली, मोहल्लों, नालियों एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई की जा रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में अभियान के तहत सफाई करवाने के निर्देश प्रदान किए है।
विकास अधिकारी पंचायत समिति सवाई माधोपुर जगदीश प्रसाद मीना ने बताया कि पूर्व में साफ-सफाई हेतु सभी 37 ग्राम पंचायतों में टेण्डर जारी किये जा चुके है। जिसके लिए संबंधित संवेदक को विभागीय निर्देशानुसार कार्य करने हेतु कार्यादेश ग्राम पंचायतों द्वारा जारी किये गए है। उन्होंने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार 5 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक सफाई का विशेष अभियान चलाकर गांवों में पुराने पडे कचरे को साफ कर गावों/ग्राम पंचायतों में दृश्यमान स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु समस्त ग्राम पंचायतों एवं संवेदको को इस हेतु निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया की संवेदक द्वारा ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, लेवर, मजूदरों द्वारा आवश्यक सुचारू व व्यापक रूप से ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया की प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से सांयकाल 6 बजे तक कार्यालय के सहायक अभियन्ता, सहायक/अतिरिक्त विकास अधिकारियों एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर प्रतिदिन सफाई के कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिससे अब गांव गली, मोहल्ले साफ एवं स्वच्छ दिखाई देने लगे है।