ग्रामीण क्षेत्रों और युवा वर्ग में बढ़ते कोरेाना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने, भीड़भाड़ को नियंत्रित करने एवं महामारी रेड़ अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अन्तर्गत लगाए प्रतिबंध व गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 30 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि ये अधिकारी लाॅकडाउन की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित कराने के साथ ही 21 एवं 22 मई को विशेष अभियान के माध्यम से निरीक्षण करेगें। नियुक्त अधिकारी सोशल डिस्टेेसिंग, मास्क लगाने एवं अनुमत गतिविधियों की पालना सुनिश्चित करवाएंगें। अनुमत गतिविधियों के अलावा आगमन-निर्गमन व्यक्तियों/वाहनों पर सतत निगरानी रखकर दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई संपादित करेंगे।
पीपल पूर्णिमा पर होने पर विवाह समारोह स्थगित करने के समझाईश करेंगे तथा अपरिहार्य स्थिति में विवाह आयोजन पर गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करने तथा आयोजन की सूचना जिला वार रूम एवं संबंधित उपखंड अधिकारी को देंगें।