राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में सोमवार से शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान शुरू हुआ जो 8 जनवरी तक चलेगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इसके लिये जांच दल गठित किये है। सोमवार को जाॅंच दल ने जिला में 3 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सैम्पल लिये, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है।
सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीणा ने बताया कि नमूनों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित व्यापारी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। खैरदा क्षेत्र मे गजेंद्र प्रोविजन स्टोर से बेसन के नमूने लिये। खैरदा में ही एक डेयरी का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। जीनापुर में मैन टोंक रोड़ पर स्थित मनमोहन किराना कंपनी से काजू एवं मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत मिलावट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। जांच दल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक पूजा मीना तथा चिकित्सा विभाग के मोहम्मद असलम शामिल रहे।