तेज रफ्तार टवेरा पलटी, हादसे में बालक व महिला की मौ*त
कोटा: तेज रफ्तार टवेरा गाड़ी पलटी, हादसे में बालक और महिला की हुई मौ*त, करीब आधा दर्जन घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, गाड़ी में सवार सभी लोग कोटा जिले के कैथून इलाके के है निवासी, गाड़ी में करीब 10-12 लोग थे सवार, गाड़ी में सवार लोग रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहे थे कोटा, गत सोमवार की रात सवा 12 बजे के आस-पास की है घटना, गाड़ी का टायर फटने से हुआ था हादसा, बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में कोटा-उदयपुर फोरलेन की है घटना।