जिला मुख्यालय पर खेरदा स्थित रॉयल अल्फा सेकेण्डरी स्कूल में आज शनिवार को स्पोर्ट-मीट 2023-24 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक थॉमस के. ने खेलकूद दिवस का विधिवत शुभारंभ किया। विद्यालय में क्रिकेट, बैडमिंटन, लॉन्ग जंप, हाई जंप, कब्बड्डी, रेस, एवं नन्हे मुन्ने बच्चो के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय की व्यवस्थापिका सीमा गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में विजेता बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए।
विद्यालय के छात्र अंकित मीना ने हाय जंप में प्रथम, लॉन्ग जंप में अल्सफ ने तथा छात्रा नितिशा ने बाजी मारी। दौड़ में अभिषेक मीणा मयंक ने प्रथम एवम् द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक ने व्यवस्थित रूप से सभी प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराने के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।