राजस्थान उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर सवाई माधोपुर न्यायक्षेत्र के जिला मुख्यालय पर दशहरा मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी 7 जनवरी 2024 रविवार को किया जा रहा है। जिसमें न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण भाग लेंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, बेडमिण्टन, टेबल टेनिस, केरम, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ आदि का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतुल कुमार सक्सेना, जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, प्रतियोगिता प्रभारी महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण के साथ-साथ जिले के अभिभाषक संघ के पदाधिकारीगण एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। विजेता टीम, खिलाड़ियों को विनर ट्रॉफी, शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में जिला खेल अधिकारी की भी सहभागिता रहेगी। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिताओं की विजेता टीम व खिलाड़ी संभाग स्तर पर तथा इसके उपरान्त जोधपुर-जयपुर में खेले जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।