राज्य सरकार एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से संचालित विशेष योग्यजनों के कल्याणार्थ, मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह/आवासीय एवं गैर आवासीय विद्यालय व छात्रावासों के साथ-साथ संस्थानों में आवासरत विशेष योग्यजन अति-संवेदनशील होते है, जिनकी रोग प्रतिरोध क्षमता कमजोर होती है, जिसके कारण इन विशेष योग्यजनों में सामान्य व्यक्ति की तुलना में संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा होती है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को जिले में राज्य सरकार एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित गतिविधियों के भवन में समय-समय पर हाईपोक्लोराईड का छिड़काव करवाने के लिए निर्देशित किया है। साथ निर्देश दिए है कि वे संबंधित उपखण्ड अधिकारी/आयुक्त नगर परिषद एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर से समन्वय स्थापित कर कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए जिले में विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित आवासीय/गैर आवासीय विद्यालय, छात्रावासों एवं मानसिक विमंदित पुनर्वास गृहों, किशोर बालिका गृह, शिशु गृह एवं विधि से संघर्षरत बच्चों के गृह पर प्रतिदिन समय-समय पर हाईपोक्लोराईड का छिड़काव करवायें।