खण्डार उपखण्ड के बहरावण्डा खुर्द कस्बे में वैश्विक महामारी के कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर एवं बैंक के पीछे वाले मोहल्लों सहित सार्वजनिक स्थानों पर विश्वकर्मा स्टील आयरन एवं गीता फर्नीचर बहरावण्डा खुर्द के तत्त्वाधान में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव समाज सेवी पंकज गुर्जर द्वारा कर सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया की बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर ओर टोंक चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बैंक के पीछे वाले मोहल्ले में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का स्प्रे कर सेनेटाइज किया गया। इस दौरान सत्यनारायण जांगिड़, भूपेंद्र जांगिड़, रामहरि सैनी, अभिषेक जांगिड़, यश वशिष्ठ सहित कई लोग उपस्थित थे।