कोरोना वायरस के बचाव हेतु विशेष जांच टीम द्वारा वन परसेन्ट हाईपोक्लोराईड सोल्यूशन का छिडकाव किया गया। टीम में सुशील गुप्ता जिला लेखा प्रबंधक (एनएचएम), आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) तथा महेन्द्र सम्मिलित रहें।
टीम द्वारा कार्यालय के समीप स्थित महिला थाना, थाना कोतवाली आलनपुर, सर्किट हाॅउस के सामनें स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर तथा हाॅउसिंग बोर्ड की काॅलोनी में वन परसेन्ट हाईपोक्लोराईड सोल्यूशन का छिडकाव किया गया। साथ ही टीम द्वारा घर से बाहर नहीं निकलनें, बार बार हाथ धोने, सरकार द्वारा समय समय पर जारी किये गये आदेशों एवं निर्देशों की पालना करने, कोरोना वायरस के बचाव, लक्षण तथा संक्रमित की तत्काल सूचना कन्ट्रोल रूम को देने इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।