शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीनोली सवाई माधोपुर के प्रधानाध्यापक बाबूलाल बैरवा को श्रीगुरुजी सम्मान पुरस्कार दिया गया था।
सम्मान प्राप्त कर विद्यालय आए बाबूलाल बैरवा का आज भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक राज मीना एवं अन्य कई ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया।
अशोक राज मीना ने बताया कि इस बार प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक सर्वोत्कृष्ट अध्यापक को श्रीगुरूजी सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राज्य में कुल 33 शिक्षकों को इस बार यह पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कृत शिक्षकों को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर समारोह में सम्मानित किया गया।