वजीरपुर में बरक पट्टी स्थित जल सिंह वरसानिया के निवास पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान भागवताचार्य जगदीश प्रसाद शास्त्री ने कंस वासुदेव का व्याख्यान सुनाते हुए कृष्ण जन्म की कथा विस्तार से बताई।
आयोजन से जुड़े रामनिवास,समुन्दर ने बताया कि शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में पाप से बचना चाहिए।
इस दौरान पाण्डाल श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था।