श्रीविजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिवमंदिर बजरिया सवाई माधोपुर ने आज बुधवार को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला मुख्यालय के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों का सम्मान किया। ट्रस्ट अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट, उपाध्यक्ष भगवानदास चैधरी, मंत्री नाथूलाल शर्मा वैद्य ने पत्रकारों का माल्यार्पण कर दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि वैसे पत्रकार समाज की धुरी है ही लेकिन कोरोनाकाल में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पत्रकारों ने भी विपरित परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट कार्य कर समाज को सही जानकारी उपलब्ध कराई है। पत्रकारों ने वैश्विक महामारी के दौरान सकारात्मक सूचनाऐं जनता को उपलब्ध कराकर रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान की है।