श्रीविजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर में 19 जनवरी को कावड़ यात्री विनीत शर्मा, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, अशोक शर्मा सोरूजी से गंगा का पवित्र जल कावड़ में लेकर उज्जैन महाकाल पर चढ़ाने के लिए जाते हुए शिव मंदिर में शंकर भगवान का अभिषेक किया।
श्रीविजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर की ओर से ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट द्वारा उनका माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तथा उनके रात्रि विश्राम भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की गई।