राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर तथा त्रिनेत्र बालगृह का निरीक्षण किया। किशोर गृह व बाल गृह के निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए साफ-सफाई, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, पेयजल सुविधा, रसोईघर , चिकित्सा व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की।
विधि से संघर्षरत किशोरों को विधिक सहायता के सम्बंध में जानकारी दी गई। राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में उपस्थित विधि से संघर्षरत बालकों से उनके प्रकरणों में नियुक्त अधिवक्तागण की जानकारी ली गई, विधि से संघर्षरत किशोरों की काउंसलिंग के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई तथा काउंसलर को सही तरीके से किशोरो की काउंसलिंग करने की हिदायत दी गई।
साथ ही सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाईजर, फेश शील्ड आदि का प्रयोग करने एवं समय-समय पर कोविड-19 की जांच, टीकाकरण करवाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित विधि से संघर्षरत किशोरो को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदीजन एवं विधि से संघर्षरत किशारों के कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
मौके पर उपस्थित त्रिनेत्र बालगृह की अधीक्षक माया शर्मा को दिव्यांग बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किये।