राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अश्वनी विज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर द्वारा राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान किशोर गृह की साफ-सफाई, पीने के पानी की सुविधा, रसोईघर एवं चिकित्सा व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई। कोविड-19 को मध्य नजर रखते हुए अश्वनी विज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में उपस्थित विधि से संघर्षरत बालकों एवं स्टाफ को सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर, फेश शील्ड आदि का प्रयोग करने एवं समय-समय पर कोविड-19 की जांच करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही विधिक सेवा दिवस 2020 के अवसर पर आयोजित निबंध, कविता, स्लोगन, कहानी लेखन एवं पोस्टर पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह के बालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित विधि से संघर्षरत किशोरों को नि:शुल्क विधिक सहायता, बंदी जन एवं विधि से संघर्षरत किशोरों के कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्वेता शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर, श्रवण मीणा अधीक्षक राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर आदि उपस्थित थे।