जयपुर में 18 से 21 मार्च को आयोजित होने वाले राजस्थान आई.टी. दिवस पर राज्य स्तरीय महाकुम्भ के संबंध में जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने पोस्टर विमोचन किया। जिसमें एसीपी प्रमोद शर्मा, जिला सांख्यिकी अधिकारी रामस्वरूप जाट तथा सीपीओ बाबूलाल बैरवा और विकास प्रेरक सिद्धार्थ सेवदा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों और आमजन को इस राज्य स्तरीय आई.टी. महाकुम्भ में सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया कि इसके लिए विकास प्रेरक सिद्धार्थ सेवदा ने विभिन्न इंस्टिट्यूट्स में जाकर छात्र छात्राओं को इसकी जानकारी दी तथा आवेदन करने का तरीका बताया है तथा आज विमोचित पोस्टर भी विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं इन्टीटयूट मे लगाए जाने की व्यवस्था करेंगे।
जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया कि 18 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ का आगाज टेकरस मैराथन से होगा जिसमें 5.4 किमी की दौड़ में बड़ी बड़ी आईटी कंपनी के कमचारी ओर आईटी के विद्यार्थी तथा युवा शामिल होंगे।
राजस्थान सरकार आईटी के क्षेत्र में युवाओं को उज्ज्वल भविष्य देने के लिए प्रयासरत इस महाकुम्भ में जॉब फेयर को आकर्षण बनाया है। जहां आईटी विद्यार्थी करियर के लिए सही मार्गदर्शन भी पा सकेंगे और जॉब के अवसर भी।
19 मार्च से 21 मार्च तक हेकाथोन, हैकिंग कोडिंग का प्रोग्राम चलेगा जिसमें विजेताओं को 32.50 लाख का इनाम होगा। इस चार दिवसीय महाकुम्भ में इनके साथ साथ ही अन्य प्रश्रोत्तरी की प्रतियोगिता 24 घण्टे निरन्तर चलती रहेगी जिनमें हर सवाल पर उपहार तय होगा।