शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राजस्थान तीरंदाजी संघ व सीएसटी स्पोर्टस फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित होने जा रही। आगामी 26 सितंबर से 29 सितंबर 2023 राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान के लगभग 28 जिलों के लगभग 650 तीरंदाज भाग लेंगे तथा इन तीरंदाजों में प्रदेश के अंतराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज खुशी कुमावत, प्रिया गुर्जर, पवन जाट, राहुल कुमार नागरवाल, रामपाल चौधरी जिन्होंने विदेशों में राज्य व देश का नाम रोशन किया है वह भी भाग लेंगे।
यह सभी बाघों की नगरी सवाई माधोपुर में इस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इन तीरंदाजों में से 352 तीरंदाज जूनियर व 304 तीरंदाज सब-जूनियर महिला व पुरुष प्रतिभागी रहेंगे। इस प्रतियोगिता में मेजबान सवाई माधोपुर की टीम हिस्सा ले रही है जिसमें राष्ट्रीय पदक विजेता तीरंदाज यशस्वी नाथावत, हर्ष वर्मा व यशी शर्मा भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। साथ ही स्थानीय तीरंदाज किरण मीणा भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता में बीकानेर से अंतराष्ट्रीय कोच अनिल जोशी, दुष्यंत मिश्रा आदि निर्णायक मंडल में अपनी भूमिका में रहेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं आयोजन मे सवाई माधोपुर से नंद बाबा डेयरी घुडासी तथा गेस्ट हाउस रणथम्भौर रोड़ के संचालक निवास सारस्वत तथा जयपुर से विनायक विद्यापीठ विद्यालय, उत्कर्ष चिल्ड्रन एकेडमी, जय हिंद स्पोटर्स किड्स पैराडाइज स्कूल तथा बागड़ा इन्वेस्टमेंट, राज टैगोर स्कूल थांवला नागौर आदि भामाशाह एवं प्रायोजक के रूप में प्रतियोगिता में रहेंगे।
इस प्रतियोगिता मे विजेता खिलाडियों को लगभग 1 करोड़ की अनुदान राशि सरकार के द्वारा दी जाएगी तथा सरकार द्वारा खिलाडियों को T.A.व D.A.भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में से चयनित जूनियर वर्ग के खिलाड़ी राजस्थान के भरतपुर जिले में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर तीरन्दाजी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की तरफ से हिस्सा लेंगे तथा सब-जूनियर तीरन्दाज छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय सब-जूनियर तीरन्दाजी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का नेतृत्व करेंगे।
फेसबुक का लाइव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-