चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के स्टेट नोडल ऑफिसर आईएचएमएस के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. आर. के. शर्मा द्वारा आज सोमवार को संस्थान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें संस्थान द्वारा दी जा रही ऑनलाईन ओपीडी पर्चियों एवं लैब की ऑनलाईन जाँच की सेवाओं आदि का निरीक्षण किया गया।
साथ ही संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. सन्दीप शर्मा से संस्थान की साफ-सफाई एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की विभिन्न गतिविधियों के प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान संस्थान पर किये जा रहे ऑनलाईन कार्य की प्रगति जिसमें आशा साॅफट, पीसीटीएस, ओजस के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान आने वाले सभी मरीजों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और बिना मास्क के संस्थान पर प्रवेश नहीं करने, एल्कोहल युक्त सेनेटाईजर का उपयोग करने व बार-बार हाथ धोने की सलाह दी।
इस दौरान रविन्द्र सिंह जोनल आईटी सैल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र शर्मा, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबन्ध विनोद शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. सन्दीप शर्मा एवं संस्थान के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।