खिरनी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गत गुरूवार को परिवार नियोजन के लिए महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 24 महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन किया गया। सीएचसी के चिकित्साकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. कजोड़मल मीणा ने 28 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 4 महिलाएं ऑपरेशन के लिए अयोग्य होने पर 24 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया।
महिलाओं के साथ आए परिजनों ने बताया कि खिरनी पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत हुए लगभग 2 साल हो गए, लेकिन फिर भी नसबंदी ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं को अस्पताल में बैड के अभाव में अस्पताल की गैलरी में फर्स बिछाकर ही लिटाया गया।