लोकसभा चुनाव 2019 में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के हेतु समाज के सभी वर्ग, युवा, विद्यार्थी, प्रोढ़, किसान, व्यापारी, नौकरीपेशा, पुरूष, महिला आदि को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एस.पी.सिंह के नेतृत्व में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शुभंकर शेरू के माध्यम से प्रतिदिन नए-नए संदेश देकर मतदाताओं के 29 अप्रेल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
युवा वोटर्स को प्रेरित करने के लिए राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एस.पी.सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र लोढा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी किशोर कुमार, निर्वाचन विभाग की मोनिटरिंग सेल के प्रभारी डॉ.नगेन्द्र शर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी अमर सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.ओ.पी.शर्मा सहित अन्य ने युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए निर्वाचन विभाग की ओर से पधारो म्हारे बूथ का संदेश देते शुभंकर शेरू के स्टीकर लगाए। इस मौके पर युवा मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र में एक एक मत का महत्व है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में युवा मतदाताओं ने भी 29 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के दिन मतदान अवश्य करने का संकल्प व्यक्त किया।