जिले की खण्डार थाना पुलिस ने कस्बा पिलेण्डी से चोरी हुए ट्रांसफार्मर को बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार खण्डार थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 10 सितम्बर को मीठालाल पुत्र बद्री लाल कीर निवासी नायपुर तथा रमेश पुत्र मिश्री लाल गुर्जर निवासी पिलेण्डी को पूछताछ के बाद विद्युत अधिनियम का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुए ट्रांसफार्मर के खुले हुए पार्टस तेल व ट्रांसफार्मर के अन्दर के तारों का बंडल व ट्रांसफार्मर का लोहे की खुली हुई बाॅडी बरामद किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल प्रसाद बघेल निवासी आउ तहसील व जिला डीग हाल कनिष्ठ अभियन्ता जेवीवीएलएल खण्डार ने पिलेन्डी गांव के नवल गुर्जर के खेत म लगा 16 केवीए 1-क्यु ट्रांसफार्मर को रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था।