बड़ी उदेई गांव में पथराव मामला, सभी 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बड़ी उदेई गांव में पथराव मामला, सभी 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, गत 23 मई को गंगापुर के बड़ी उदेई में हुआ था पथराव, प्रकरण में सभी नामजद 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में हुई कार्रवाई, डीएसपी कालूराम मीना और सदर एसएचओ राजकुमार मीना ने की कार्रवाई, पुलिस ने आरोपी जीशान, नाजिर, ताजिर, सद्दाम, फरदीन, साजेब उर्फ चवन्नी, फिरोज खान और रसाद को किया गिरफ्तार, सभी 8 आरोपियों को बड़ी उदेई से किया गया है गिरफ्तार, दूसरे पक्ष के लोगों पर पथराव एवं अभद्रता करने के थे आरोप, घटना के महज 72 घण्टे बाद ही पुलिस ने दबोचा 8 नामजद आरोपियों को।