राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, सवाई माधोपुर द्वारा कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा स्पेशल कैंपेन 3.0 के अंतर्गत जीवन में स्वच्छता के महत्व का संदेश देने के लिए सवाई माधोपुर के विभिन्न विद्यालयों के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये आम जनता के बीच स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया तथा समाज को जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान संग्रहालय के वैज्ञानिक सुस्मिता नामाता द्वारा स्वच्छता के महत्व विषय पर व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को स्वच्छता पर हरित शपथ दिलाई। इस अवसर पर संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों कोे आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये जाने की घोषणा की। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम को सफल बनाने में, विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक तथा संग्रहालय के प्रमोद कश्यप, मंगत सिंह, मुकेश मीणा, शंकरलाल सैनी ने सहयोग किया।