जिला कलेक्टर ने अभियान की प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश
मुख्य सचिव निरंजन आर्य के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध और हथकढ़ शराब के निर्माण और विक्रय पर कठोर कार्रवाई करने के लिये 25 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस संबंध में जिले की प्रगति समीक्षा के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि अवैध शराब के परिवहन पर निगाह रखने के लिये आबकारी विभाग के अधिकारी परिवहन और पुलिस विभाग से समन्वय रखें। हथकढ़ शराब के सम्बंध में मुखबिरों को सक्रिय करें।
हथकढ़ शराब निर्माण और विक्रय में लिप्त परिवारों का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक पुनर्वास करवायें, उन्हें स्वरोजगार के लिये ट्रेनिंग और लोन दिलवायें। उनके बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।
जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि अभियान की सफलता के लिये विशेष रणनीति तैयार की गई है। जिले में अवैध और हथकढ़ शराब का समूल उन्मूलन किया जायेगा।