प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जटवाड़ा कलां में स्थित एक निजी विद्यालय के कक्षा 8 के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र अपने गांव से करीब 25 किमी दूर जिला मुख्यालय पर राजकीय बालिका विद्यालय मानटाउन में दे दिया।
इसके चलते आज से शुरू हुई कक्षा 8 वीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को अपने गांव से जिला मुख्यालय पर आने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
छात्र योगेश गुर्जर के पिता हंसराज गुर्जर ने बताया कि जटवाड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है। गांव में स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का परीक्षा केंद्र हमेशा गांव में संचालित सरकारी स्कूल में ही आता है, लेकिन इस वर्ष निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र सवाई माधोपुर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दे दिया। विभाग द्वारा गत दिवस बच्चों को प्रवेश पत्र देने के बाद उन्हें पता चला। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से भी की, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने बताया कि जटवाड़ा कलां से जिला मुख्यालय की दूरी करीब 25 किमी है। ऐसे में गांव से परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को साधनों के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।