10 वीं के छात्र ने फां*सी लगाकर की आ*त्मह*त्या, कम नंबर आने से था निराश
कोटा: 10 वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 10वीं CBSE में 61% अंक आने के बाद भी छात्र ने उठाया कदम, रिजल्ट के बाद त*नाव में फांसी लगाकर दे दी जा*न, छात्र पूरे परिवार के साथ रहता था कोटा में, कोटा की निजी कोचिंग में पढ़ रहा था छात्र, पिता बिहार में सशस्त्र सीमा बल (SSB) में है पोस्टेड।