भारतीय शिक्षा समिति द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्यवक्ता आयकर विभाग महानिदेशक सुनीता बैसला रही। मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन ने बालक-बालिकाओं को कहा कि जीवन में कभी भी तनाव न लें तनाव मुक्त रहें, दुनिया में ऐसी कोई उपलब्धि हासिल नहीं हुई है जिसके मार्ग में असफलताएं ना आई हो। छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य वक्ता ने कहा की अपने माता-पिता और गुरुजनों और बुजुर्गों का सम्मान करें, देश का सम्मान करें, अपने देश की उपलब्धियां पर गर्व करें, भारतीय होने पर गर्व करें।
इस दौरान पूर्व शिक्षा अधिकारी एवं देवनारायण विकास संस्थान अध्यक्ष रूप नारायण गुर्जर ने भी बालक-बालिकाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश खटाणा, बिंजारी सरपंच रामविलास गुर्जर भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य अनेन्द्र सिंह आमेरा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचंद पूर्विया, शिक्षक, छात्र-छात्राएं सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।