बामनवास उपखंड के बरनाला तहसील के एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की छात्रा पूजा भारतीय को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविदा कर्मचारी जसकरण मीणा निवासी बहनोली बौंली ने चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया। इस अवसर कार्यवाहक प्रधानाध्यापक बिहारी लाल मीणा अठ्ठास्या पटेल कन्हैया लाल मीणा भजन लाल मीणा तथा स्टाफ उपस्थित था। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक बिहारी लाल मीणा ने बताया कि गत दिनों एक लव्य माडल रेजीडेंसी स्कूल की छात्रा पूजा भारतीय ने राष्ट्रीय जनजाति विकास विभाग नई दिल्ली की ओर से कर्नाटक में देश के सभी राज्य की एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों की राष्ट्रीय स्तर साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई।
जिसमें एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल बरनाला की छात्रा पूजा भारतीय दितीय स्थान पर रही। पूरे देश में छात्रा पुजा ने विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा पूजा भारतीय एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा है पूजा ने एकल गायन प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था। छात्रा को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन जयपुर में सम्मानित कर चुके हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविदा कर्मचारी जसकरण मीणा ने चांदी का सिक्का देकर छात्रा का उत्साह वर्धन किया तथा अन्य छात्र छात्राओं को ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।