इन्द्रगढ़ तहसील क्षेत्र के बाबई पंचायत के अंतर्गत ग्राम बेलनगंज में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलनगंज के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ विधानसभा चुनाव 2023 को ध्याम में रखते हए ग्रामीणों को पीले चावल बांटकर मतदान करने के लिए आमंत्रित किया। बीएलओ महेश कुमार वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने गांव के मुख्य मार्गों पर हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्तियां लेकर रैली भी निकाली।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पीले चावल बांटकर आम जन को मतदान दिवस 23 नवम्बर को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक हंसा जाट, अध्यापक जितेन्द्र शर्मा, विनोद नागर, छाजूलाल वर्मा, पुखराज सैनी, शारीरिक शिक्षक विशाल गौतम आदि ने सभी विद्यार्थियों से अपने परिवार के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों से मतदान का संकल्प करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने विद्यार्थियों को देश एवं राज्य के विकास के लिए तथा लोकतंत्र के लिए मतदान को महत्वपूर्ण कार्य बताया।