आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन में जिले में निरन्तर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल प्रभारी हरिराम मीणा की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सूरवाल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय में मतदान मेरा अधिकार की रंगोली बनाई गई एवं छात्रों श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में होने वाले चुनाव के संबंध में मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी दें। वहीं स्वीप टीम सदस्य पारस जैन के ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित वोटर हैल्पलाईन एप, सी-विजिल, केवाईसी, सक्षम एप आदि की जानकारी प्रदान की। इस दौरान स्वीप टीम सदस्य अजय कुमार शर्मा ने मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में स्वीप सहायक प्रभारी नीरज भास्कर, स्वीप टीम सदस्य मनोज पाराशर, चंद्र मोहन जांगिड़, राजेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे