राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर के यूथ एवं इको क्लब के बालकों ने आज गुरुवार को पर्यावरण जागरूकता भ्रमण कार्यक्रम के तहत वन एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। बालकों ने विभिन्न स्थानों से जैव विविधता संबंधी जानकारी जुटाई। साथ ही छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु श्रमदान किया।
यूथ एवं इको क्लब शारीरिक शिक्षक नफीस अहमद ने बताया कि बालकों ने रणथंभौर पार्क के अंदर ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया और विभिन्न स्थानों पर श्रमदान किया साथ ही विभिन्न जैव विविधता की जानकारियां जुटाई। भ्रमण के दौरान बालक-बालिकाएं उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी नफीस अहमद, प्रेमचंद, सोनम मीणा एवं मंजू अग्रवाल उपस्थित रहे।