छात्र संघ चुनावों को लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालयों में नियमित छात्र छात्राओं को परिचय पत्रों का विरतण 26 अगस्त को भी किया जायेगा।
राजकीय कन्या महाविद्यालय की मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि मतदान के लिए महाविद्यालय का परिचय पत्र आवश्यक है। छात्राऐं 26 अगस्त को सांय 5 बजे तक अपने परिचय पत्र कर सकती हैं।
इसी प्रकार शहीद केप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक महाविद्यालय के दक्षिणी परिसर से परिचय पत्र प्राप्त कर सकते है। परिचय पत्र के बिना किसी भी विद्यार्थी को छात्रसंघ चुनाव 2019 के मतदान में भाग लेने नहीं दिया जायेगा। छात्रसंघ चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को लिंगदोह समिति के अनुसार आचार संहिता की पालना करना अनिवार्य है। महाविद्यालय परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा।