राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा आज गुरुवार को विश्व धरोहर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सवाई माधोपुर के स्कूल के विद्यार्थियों को संरक्षित धरोहर स्थल रणथंभौर किले का भ्रमण कराया गया। संग्रहालय के वैज्ञानिक-डी डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा ने इस अवसर पर प्राकृतिक धरोहर स्थल और उनका संरक्षण विषय पर व्याख्यान दिया। साथ ही विद्यार्थियों ने हमारे धरोहर स्थल और संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद कुमार कश्यप, रंजीत बोर, मंगत सिंह तथा संग्रहालय के अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।