सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन
सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन, सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से चलेगी स्पेशल ट्रेन, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना होकर चलेगी गाड़ी 04125/26, सूबेदारगंज से सोमवार को 5:20 बजे और बांद्रा टर्निमल से मंगलवार को 11 बजे होगा प्रस्थान, 1 जुलाई से 30 जुलाई के मध्य 5-5 ट्रिप का होगा संचालन।