जिले में बुधवार का 7 चिकित्सा संस्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन (मॉक ड्रिल) का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया, उप जिला अस्पताल गंगापुर, चौथ का बरवाडा, बौं, कुंडेरा, खंडार और बामनवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह आयोजन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच हुआ। जिला कलेक्टर ने ड्राई रन को पूर्ण सफल बताते हुए इस कार्यक्रम से जुड़े सभी चिकित्साए प्रशासनिक व अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है। गत 8 जनवरी को जिले के 3 स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मॉक ड्रिल भी पूर्ण सफल रही थी। जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू होगा।
जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बजरिया पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने संस्थान प्रभारी डॉ. संदीप शर्मा, अन्य चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और मॉक वैक्सीनेशन के लिये आये स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद किया। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लाभार्थी का पंजीयन कक्ष पर आगमन, थर्मल स्क्रीनिंग तापमान मापने, हाथ धुलाई, मास्क लगाने के बाद कोविन सॉफ्टवेयर से पहचान की जांच एवं ओटीपी प्राप्त करने में लगने वाला समय भी जांचा। इसके बाद टीकाकरण कक्ष में लाभार्थी को टीका लगाने से पूर्व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने की गतिविधि तथा टीका लगाने की प्रक्रिया के बाद दी जाने वाली जानकारी का निरीक्षण किया। इसी प्रकार वैक्सीन लगाने के बाद निगरानी कक्ष में लाभार्थी को आधे घंटे तक बिठाने, कोई प्रतिकूल प्रभाव पडा हो तो चिकित्सक को बताने संबंधी गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं को देखा।
कलेक्टर ने कोल्ड चौन की व्यवस्थाए प्रशिक्षण संबंधी जानकारी भी कार्मिकों से ली। उन्होंने कार्मिकों से सवाल जवाब कर कार्मिकों की इस संबंध में दक्षता को जांचा तथा उनकी प्रशंषा की। इस दौरान सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा भी उपस्थित रही। जिला कलेक्टर के निरीक्षण के बाद जिला परिषद सीईओ आर. एस. चौहान, एसएमओ डॉ. राजेश जैन व आदित्य तोमर ने भी बजरिया यूपीएचसी में ड्राई रन का जायजा लिया। गंगापुर सिटी एडीएम नवरतन कोली और एसडीएम अनिल चौधरी ने उप जिला अस्पताल, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना और जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कुंडेरा, चौथ का बरवाड़ा एसडीएम सुशीला मीणा ने चौथ का बरवाड़ा, खंडार एसडीएम तथा आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीणा ने खंडार, एसडीएम तथा अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी ने चौथ का बरवाड़ा में वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर ड्राई रन का जायजा लिया। बामनवास और बौंली में भी सम्बंधित एसडीएम एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि सभी वैक्सीनेशन सेंटरों को तीन कमरो का बनाया गया है जिसमें पहला रूम वेटिंग रूम, दूसरा रूम वैक्सीनेशन रूम, तीसरा रूम पर्यवेक्षण रूम है। प्रत्येक व्यक्ति को डेमो टीकाकरण के उपरान्त 30 मिनट तक वहीं रोका गया। पर्यवेक्षण रूम में प्रत्येक व्यक्ति के बीच में छह फीट की दूरी रखी। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो कि दिन-रात चौबीस घंटे सुचारू रूप से संचालित है। 16 जनवरी से जिले भर में कोविड के टीके लगने शुरू हो जाऐंगे, इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
सत्र स्थल पर सभी लाभार्थियों को हाथ सैनेटाइज करवा कर गार्ड द्वारा पहचान पत्र एसएमएस की जांच के बाद ही सत्र स्थल पर प्रवेश करने दिया गया। इसके बाद लाभार्थी को प्रतीक्षा कक्ष में बैठाया गया, लाभार्थी को उसका नंबर आने पर मोबिलाइजर द्वारा टीकाकरण कक्ष में ले जाया गया जहां वेरिफायर द्वारा उनकी एंट्री कोविन एप में की गई, जिसके बाद लाभार्थी को डेमो टीका लगाया गया और वैक्सीनेटर द्वारा लाभार्थी को मुख्य संदेश दिए गए कि उसे किस बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया गया है, टीकाकरण के बाद भी उन्हें कोविड से बचने के व्यवहार का पालन करना होगा, मास्क पहनना होगा व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके बाद लाभार्थी को निगरानी कक्ष में 30 मिनिट तक डॉक्टर की निगरानी में रखा गया। 30 मिनिट पूर्ण होने पर ही लाभार्थी को सत्र स्थल से जाने दिया गया।
आगामी 16 जनवरी से जिलेभर में आयोजित होने वाले सत्रों के लिए एमएचओ ने चिकित्साकर्मियों को दायित्व देते हुए कहा कि वैक्सीन के परिवहन, कोल्ड चौन मैंटेनेंस, वैक्सीनेशन प्रशिक्षण, भीड़ नियंत्रण को लेकर समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन के दौरान सभी को गाइड लाईन की पूर्ण पालना करते हुए टीकाकरण करना है। कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर अगर फील्ड में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उच्च अधिकारियों को तुरन्त अवगत करवाएं ताकि उक्त समस्याओं का समय पर निस्तारण कर सकें।