समता शिरोमणि, आध्यात्म योगी, बालयति, प्रवचन केसरी आचार्य सुकुमालनंदी जी महाराज के सानिध्य में अखिल भारतवर्शीय सुकुमाल एकता मंच के सदस्यों की बैठक चमत्कारजी मंदिर परिसर में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंच की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का मनोनयन किया। जिसके अनुसार अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, कार्य. अध्यक्ष संजय बाकलीवाल, वरि. उपाध्यक्ष सोमचन्द संघी, उपाध्यक्ष मुकेश श्रीमाल, अभिषेक छाबड़ा, पवन पहाड़िया, महामंत्री कमल बाकलीवाल, मंत्री राकेश कुमार श्रीमाल, सहमंत्री रिंकू गंगवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पहाड़िया, सह कोशाध्यक्ष अरूण बाकलीवाल, प्रवक्ता राजमल जैन पत्रकार को मनोनीत किया गया।
इसी प्रकार संगठन मंत्री राकेश कुमार जैन, परामर्शदाता नरेश कासलीवाल, प्रचार प्रसार मंत्री अमित जैन श्रीमाल, सांस्कृतिक मंत्री कमलेश कुमार श्रीमाल, स्वागताध्यक्ष अरूण गोधा एवं कार्यकारिणी सदस्य विनोद बी. के., अजय बाकलीवाल, पवन बड़जात्या, भानुप्रकाश जैन, ज्ञानचन्द संघी, मनीश पाटनी, आशीष ईसरदा, विरेन्द्र जैन बिट्टू, धर्मेन्द्र श्रीमाल, सचिन जैन, महावीर जैन को बनाया गया है।
मंच के प्रवक्ता राजमल जैन ने बताया कि सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने आयार्च सुकुमालनंदी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म एवं समाज हित में व्यापक सोच के साथ कार्य करने की शपथ ली।