प्रधान डाकघर सवाई माधोपुर में आज बुधवार को डाक अधीक्षक राजबीर सिंह शंखवार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खोले गए। साथ ही बेटियों के खोले गए खातों की पासबुक भी वितरण की गई। पोस्टमास्टर दिवाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की सुकन्या समृद्धि योजना में अभी डाक विभाग में सबसे ज्यादा ब्याज दर 8.2% है। ऐसे में आज की बचत कल मुस्कान बेटियों को दे। उन्होंने बताया की उज्जवल भविष्य की सौगात सुकन्या समृद्धि खाते अभी चल रहे। डाक विभाग में डीसीडीपी कैम्प में सभी तरह के खाते खोले जा रहे है। वहीं इसी के साथ बजरिया और शहर पोस्ट आफिस में आधार सेंटर चालू है जिससे आमजन अपना आधार कार्ड अपडेट और नया बना सकता है। इस अवसर पर नवल जाट, उपेन्द्र नेगी, पिन्टू शर्मा, राजू कुम्हार, बलराम सैनी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्रामीण विकास ट्रस्ट और क्रिसील फाउंडेशन के सहयोग से जिला डाकघर में बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परियोजना प्रभारी मुकेश गुर्जर तुंगी ने बताया की आज इस अवसर पर सुकन्या खाते खुलवाकर बालिकाओं को डायरी उपलब्ध कराई और उनको सम्मानित किया गया। प्रधान डाक प्रबंधक दिवाकर शर्मा ने बताया कि इसमें छोटी-छोटी बचत करके ऐसी योजनाओं में जमा करें जिसमें बालिकाओं का भविष्य सुनहरा हो सकें। इस दौरान फील्ड कॉर्डिनेटर शमीना रजा, नवल शर्मा उप डाक प्रबंधक और क्रिसील सखी अमिना मीना ने भाग लिया।