राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ सवाई माधोपुर की ओर से शहर स्थित नामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 17 मई से 25 जून तक ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी कमलेश शर्मा एवं नामदेव सीनियर सेकेंडरी के व्यवस्थापक आचार्य लोकेंद्र ने बताया कि शिविर प्रात: 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित किया जाएगा। शिविर में नृत्य, हारमोनियम, ढोलक, मेहंदी, सिलाई, बुटीक, ब्यूटीशियन, आर्ट एंड क्राफ्ट सॉफ्ट टॉयज, कंप्यूटर सहित 11 गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी किन्हीं दो गतिविधियों में भाग ले सकेगा।
सीओ स्काउट गाइड दिव्या एवं स्थानीय संघ सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि छात्राओं एवं महिलाओं की अधिकतम उम्र सीमा का निर्धारण नहीं है लेकिन छात्रों की उम्र अधिकतम 12 वर्ष की गई है। नामदेव विद्यालय की प्राचार्य अर्चना शर्मा ने बताया कि सामान्य छात्र-छात्राएं एवं महिलाएं 250 रुपए तथा स्काउट से जुड़े हुए छात्र-छात्राएं एवं महिलाएं 150 रुपए का शुल्क जमा करवाकर इस शिविर में भाग ले सकते हैं। शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों पर्यटन, पत्रकारिता, बैंक, परिवहन ट्रैफिक रूल्स, पोस्ट ऑफिस, पर्यावरण, शारीरिक व्यायाम, स्काउट नियम, जल संरक्षण, आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करना सहित विभिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों को रूबरू करवाया जाएगा, जिसके लिए पंजीयन प्रारंभ हो गया है।