पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चौधरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार सवाई माधोपुर में जिला स्तरीय सी.एल.जी. सदस्यों की मीटिंग ली गई जिसमें दिनेश मीणा वृताधिकारी वृत शहर स.मा., राकेश राजौरा वृताधिकारी वृत ग्रामीण स.मा. व जिला स्तरीय सी.एल.जी. सदस्य सुमेर सिंह निवासी लहसोडा, हंसराज निवासी खण्डार व अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें पाली ब्रिज पर आये दिन लोगों द्वारा सुसाईड की घटना को देखते हुये पुल पर दोनों साईड लोहे की जालियां लगवाने, खण्डार में आये दिन शुक्ला चैराहे पर जाम लगने, शहर सवाई माधोपुर में खण्डार तिराहे पर जाम की स्थिति रहने, ग्राम मलारना डूंगर में रोड़ पर साईन बोर्ड लगाने, लहसोडा चौकी पर जाप्ता बढाने व अन्य मुद्दों के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा मलारना डूंगर में पीडबल्यूडी एक्सीयन को साईन बोर्ड लगाने के लिये निर्देशित किया तथा लोगों पर टाईगर द्वारा हमले होने पर लाश को लेकर सडक पर बैठ जाने को मानव अधिकार आयोग द्वारा अनाधिकृत माना है व चैकियों पर जाप्ता बढाने व ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की झूंठी अफवाहों को रोकने के लिये सी.एल.जी. सदस्यों को गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने के संबंध में बताया गया।