नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ फैसला सुनाएगी। दिल्ली की श*राब नीति में कथित घोटाले के आरोप में सीएम अरविंद केजरीवाल को गत 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, जो की खारिज हो गई है। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को फैसला सुरक्षित रखा था। इस मामले में केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाया था कि केजरीवाल को फंसाने के लिए ईडी ने गवाहों के नौ बयानों को नजरअंदाज कर दिया है, जबकि एक बयान को ही वरीयता दी गई है।
ईडी ने आरोप लगाया है कि रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों में किया गया था। मई में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल को फौरी तौर पर राहत देते हुए 21 दिनों के लिए दो जून तक अंतरिम जमानत भी दी थी।