समग्र शिक्षा सवाई माधोपुर एपीसी राकेश मीणा, कार्यक्रम अधिकारी मो.साबिर खान, किरोड़ीलाल मीणा एवं हेमराज मीणा की टीम द्वारा चौथ का बरवाड़ा ब्लाॅक के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान टीम ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली, राजकीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसोप, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसोप, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एचेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाड़ का निरीक्षण कर सभी विद्यालयों में कोराना काल में लर्निंग गैप को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत कार्य पुस्तिकाओं की जांच कर एवं प्रतिपुष्टि अंकित कर स्टार प्रदान करने को कहा।
इसी के साथ ही संचालित परीक्षाओं को गंभीरतापूर्वक आयोजित कर शीट को उसी दिन अपलोड करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, किचन गार्डन का निर्माण करने, शाला दर्पण को अपडेट करने, आधार नामांकन एवं जनाधार नामांकन को शाला दर्पण पर अपडेट करने, विद्यालय अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण कर शाला दर्पण पर अपडेट करने, प्रार्थना सभा को प्रभावी बनाने एवं प्रतिदिन नैतिक शिक्षा महापुरुषों से संबंधित संस्मरण एवं सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी प्रदान देने, कक्षा 1 से 5 तक सभी छात्र-छात्राओं के पोर्टफोलियो को विस्तृत रूप से संधारित करने तथा विद्यालयों में स्थित पुस्तकालयों का छात्र में हित में अधिकाधिक उपयोग करने के निर्देश दिये।