मर्सी रिहैबिलीटेशन सोसाइटी संस्था द्वारा जिले में बाल संरक्षण को लेकर निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को संस्था के स्टाफ द्वारा बजरिया में बालश्रम की रोकथाम के लिए दुकानदारों से समझाइश की गई। दुकानों पर बच्चों से काम नहीं कराने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बताया गया कि किसी बच्चे के साथ हो रहे दुर्व्यवहार या किसी प्रकार के शोषण जैसे बाल यौन हिंसा, शारीरिक, मानसिक शोषण बाल विवाह आदि की जानकारी संस्था को उपलब्ध कराये ताकि उनका संरक्षण किया जा सके।
इसके के साथ ही टीम द्वारा बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम, बाल संरक्षण व बाल अधिकारों के प्रति लोगों व बच्चों को विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। इस दौरान संस्था स्टाफ मुकेश वर्मा, हनुमान सैनी एवं मीना कुमारी मौजूद रहे।