मर्सी रिहैबिलीटेशन सोसाइटी द्वारा आज शनिवार को चौथ का बरवाड़ा कस्बे में बालश्रम की रोकथाम को लेकर बाल श्रमिकों का सर्वें किया गया। संस्था सचिव अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि संस्था के स्टाफ मुकेश वर्मा, जितेश शर्मा, राहुल सिंह एवं महिला स्टाफ अलकनन्दा त्रिवेदी, निशा त्रिवेदी एवं लवली जैन ने चौथ का बरवाड़ा कस्बे में बालश्रम की रोकथाम के लिए दुकानों पर सर्वें किया। वहीं दुकानदारों का बालश्रम निषेध अधिनियम एवं जेजे एक्ट कानून की जानकारी देते हुए बताया कि दुकानों पर बच्चों के काम कराना कानूनन अपराध है।
यदि कोई भी व्यक्ति बच्चों से काम कराता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है। दुकानदारों को बालश्रम नही करवाने के लिए प्रेरित किया। दुकानदारों का बाल अधिकार एवं संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अलकनन्दा त्रिवेदी ने बताया कि बाल विवाह भी कानून अपराध है। यदि आपकी नजर में किसी बालक या बालिका का जबरन बाल विवाह कराया जा रहा हो तो उसकी जानकारी पुलिस, चाइल्ड लाइन, एसडीएम को शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत कर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जाता है।