सुरवाल थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी जहीर मोहम्मद पुत्र मियाद्दीन निवासी सूरवाल, इसरार अहमद पुत्र जहीर मोहम्मद निवासी सूरवाल, तालिब पुत्र अहमद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुष लगाये जाने हेतू चलाए जा रहे अभियान के तहत हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व दीपक खण्डेलवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी बीधाराम के नेतृत्व मे गत शनिवार को रमेशचन्द एएसआई ने शांति भंग के आरोप में जहीर मोहम्मद पुत्र मियाद्दीन निवासी सूरवाल, इसरार अहमद पुत्र जहीर मोहम्मद निवासी सूरवाल, तालिब पुत्र अहमद निवासी सूरवाल को सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी बीधाराम, रमेश चन्द सहायक उपनिरीक्षक, लक्ष्मण कांस्टेबल, राजेश कांस्टेबल आदि शामिल रहे।