सूरवाल थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 10 लाख रुपये जब्त किए हुए है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में सूरवाल थानाधिकारी बीधाराम मय जाप्ता, मय एफएसटी टीम द्वारा आज सोमवार चुनाव आदर्श आचार संहिता को मध्यनजर रखते हुए वाहन चैकिंग व नाकाबंदी के दौरान एक कार में 10 लाख रुपये नगद मिलने व कार चालक तनखालाल पुत्र शम्भुलाल मीना निवासी हंनुत्या बौंली हाल कैशियर एसबीआई शाखा शहर सवाई माधोपुर द्वारा राशि के संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं देने और नगदी के बारे में मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर नगदी का अपराध से सम्बन्ध होना प्रतीत होने पर नगदी को धारा सीआरपीसी में जब्त किये गये।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी बीधाराम, नत्थन सिहं हेड कांस्टेबल, राजेन्द्र कांस्टेबल एवं एफएसटी इंजार्च ब्रजमोहन मीना मय टीम मौजूद रहे।