मलारना डूंगर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अकरम बुनियाद के नेतृत्व में तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है।
ज्ञापन के जरिए अकरम बुनियाद ने बताया की इराक के मोसूल में 2014 में आतंकी संगठन आईएसआई द्वारा अगवा 39 भारतीयों को मार दिया गया। मगर विदेश मंत्री झूठा बयान देकर पीड़ित परिवारों, देशवासियों एवं संसद को गुमराह कर रही है। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री ने अपने ब्यान में कहा है कि 2014 से सभी 39 भारतीय मजदूर मोसूल जेल में बंद है। सुषमा स्वराज का यह बयान बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण और चौकाने वाला है जिसके लिए विदेश मंत्री को पीड़ित परिवार, देशवासियों और संसद से माफी मांगनी चाहिए तथा नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस दौरान राजेश बारवाल, पीपेस बारवाल, रामराज मीना, सलमान, इमरान सहित कई लोग मौजूद थे।